कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के


मुख्य अनुपालन अधिकारी संजीव राणा के
सेवानिवृत्ति होने पर कर्मचारियों ने दी विदाई
नैनीतालl सरोवर नगरी के प्रसिद्ध कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के मुख्य अनुपालन अधिकारी संजीव राणा 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हो गए हैंl उनके सेवानिवृत्ति होने पर मुख्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के सचिव अक्षय शाह के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों द्वारा उनको फूलों की माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl इस दौरान सचिव अक्षय शाह ने कहा बैंक के कार्यों को उन्होंने मेहनत और लगन से किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकताl इस मौके पर सुनील शाह, मोहन सिंह,अर्जुन नेगी, विवेक पंत, दिनेश जोशी, सहित अन्य कर्मचारी विदाई समारोह में मौजूद थेl