March 14, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार के नेतृत्व में

0
1000282490

साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता रैली निकाली

नैनीतालl सरोवर नगरी में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जिले में साइबर अवेयरनेस के विषय पर संचालित तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया गया। रैली को जिला न्यायाधीश द्वारा हरि झंडी दिखा कर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया।जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय/माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में,साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता के विषय पर यह तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसके तहत विभिन्न संस्थानों, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।अभियान के समापन पर आज यह विशेष रैली का आयोजन किया गया है,जिसमें न्यायपालिका ,
जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,अधिवक्तागण,प्रॉसिक्यूशन, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र, बी डी पांडेय के छात्र, अधिकार मित्र,द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ते साइबर अपराध से बचने का संदेश आम जनमानस को देने का प्रयास किया है।आज के आधुनिक युग में जब टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ गया है तो ऐसे में,साइबर अपराध के विषय में जागरूक होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपरोक्त रैली में जिला न्यायाधीश महोदय सुबीर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा कुशवाहा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी,सिविल जज जूनियर डिविजन तनुजा, ए डी एम शिवचरण द्विवेदी,एस पी क्राइम जगदीश चंद्रा, सी ओ ऑपरेशन सुमित पाण्डे, डी जी सी क्रिमिनल सुशील कुमार,चीफ एल ए डी सी सोहन तिवारी, डिप्टी एल ए डी सी हेमा शर्मा , सहायक एल ए डी सी प्रीता भट्ट, अधिकार मित्र उमा भंडारी,अंबिका , डी एल एस ए कार्यालय टीम ,अन्य पुलिस अधिकारी ,उपस्थित रहे। रैली तल्लीताल जिला न्यायालय से मल्लीताल फ्लैट्स तक चला कर नारे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *