March 14, 2025

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने लोगों का प्यार मिलने पर जताया आभार

0
1000264851

चुनाव लड़कर लोगों के बीच बनी पहचान

मानवता का परिचय देते हुए
बीडी पांडे में मरीज को किया भर्ती

कर रही हैं उसकी देखभाल और सेवा

नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव में जो लोगों का आशीर्वाद मिला है उसे संतोष करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने कहा मैदान में जब दो योद्धा लड़ते हैं तो एक हारता है मेरे लिए हार जीत कोई मायने नहीं रखती मुझे पूरा शहर आज जानता है यह छोटी उम्र की संध्या कौन है मेरी जीत उसी में हैl और प्रचार के दौरान जो लोगों ने मुझे प्यार आशीर्वाद दिया उसे सदैव याद रखूगीl और एक समाज सेविका के रूप में लोगों के बीच रहूंगी उनके दुख सुख में हमेशा खड़ी रहूंगी उसी का उदाहरण उन्होंने बीते रोज सोमवार को मानवता दिखाते हुए एक व्यक्ति मोहन राम जो बीमार थेl उन्हें ले जाकर बीडी पांडे चिकित्सालय में उनका उपचार करा कर उन्हें भर्ती करायाl और दोबारा जाकर कुशल बार जाना और उनकी देखभाल कर जूस आदि पिलाया और मरीज और उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दियाl संध्या का कहना है मैं अब हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करूंगी और निर्धन गरीब लोगों की मदद करना चाहती हूंl अपने स्तर से जितना हो पाएगा मैं हमेशा करूंगी उन्होंने कहा जल्दी ही एक अपना कार्यालय खोलूंगी और शहर की मुख्य समस्याओं को जनता के साथ लेकर शासन प्रशासन तक पहुंचूंगी और उसका समाधान कराऊंगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *