नव नियुक्त सभासद सुरेंद्र कुमार उर्फ बाबू भाई ने भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष व निवर्तमान सभासद को हराया


नैनीतालl सरोवर नगरी के कृष्णापुर वार्ड संख्या 11 से भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रत्याशी व भाजपा के निवर्तमान सभासद को हरा निर्दलीय चहरा जीत कर सामने आया है। निर्दलीय सभासद सुरेंद्र कुमार ने भाजपा की महिमा मोर्चा अध्यक्ष व भाजपा के निवर्तमान सभासद को हराकर वार्ड में भाजपा का सफाया किया हैl और वार्ड की जनता ने भाजपा की जुमले बाजी को दरकिनार कर निर्दलीय चेहरे पर विश्वास जताया है।
बताया जा रहा है आपको बता दें भाजपा से काग्रेंस मे आये निवर्तमान नामित सभासद राहुल पुजारी का सुरेंद्र कुमार को जिताने में अहम योगदान हैl उन्होंने सुरेंद्र कुमार के सभासद निर्वाचित होने पर वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया हैl