वर्ष 2024 को पर्यटको और स्थानी लोगों ने किया बाय-बाय और नए वर्ष 2025 का किया स्वागत

नैनीतालl सरोवर नगरी में नए वर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग प्रदेशों से बीते रोज मंगलवार को नैनीताल पहुंचकर उन्होंने सुहाने मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए रात को माल रोड में जश्न मनाया l बता दे होटल एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया थाl और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए संगीत की व्यवस्था कर रखी थी साथ ही ठंड से बचने के लिए गैस अलाव भी पूरी माल रोड में जगह-जगह लगा रखे थेl दर्जन भर लाउडस्पीकर लगाकर उन में गाने की धुन चल रही थीl जिस पर पर्यटक और स्थानी लोग डांस करते भी नजर आएl

वैसे तो पूरी दुनिया में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता हैl नैनीताल में जिस सादगी और सुरक्षा के साथ नए वर्ष के स्वागत के लिए लोग सड़कों पर उतारकर इस दिन को यादगार बनाते हैं और ठीक 12:00 जैसी घड़ी की सुई पर होती है तो लोग नाच गाकर सभी को एक दूसरे की बधाई देते हुए नए वर्ष 2025 का स्वागत कियाl

यह लम्हा किसी ऐतिहासिक पल से काम नहीं थाl जहां लोग अपने धार्मिक पर्व की तरह नए वर्ष के स्वागत के लिए एकत्र हुए थेl

सरोवर नगरी के प्रसिद्ध नम: रेडिसन, शेरवानी हिलटॉप, नैनी रिट्रीट, बलरामपुर हाउस, विक्रम विंटेज, होटल में ठहरे पर्यटकों के लिए संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन और उनके बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन रख रखा थाl
जो पर्यटक नए वर्ष का जश्न मनाने होटल में पहुंचे हुए थेl

उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पल को यादगार बनाते हुए खूब मौज मस्ती की हैl

बता दे पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी जगदीश चंद्रा, पुलिस क्षेत्र अधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह कोतवाल उमेश मलिक, और थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा, सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से जुटे हुए थे l