चार निवर्तमान सभासदों के सर सजा ताज 11 आए नए चेहरे




सपना, गजाला, भगवत, मनोज, को जनता का मिला प्यार और आशीर्वाद

सपना ने लगाई हैट्रिक बनाया रिकॉर्ड
विजेता सभासदों ने जनता का किया धन्यवाद और आभार
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में जनता ने चार ने निवर्तमान सभासदों को दोबारा चुनकर वार्ड का प्रतिनिधित्व करने भेजा हैl बता देंगे चारों प्रत्याशी समाज समाज सेवक है और समाज के सभी धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करते है और अपने-अपने वार्डों में लोकप्रिय है उसमें पहला नाम है सपना बिष्ट जिन्होंने हैट्रिक लगाकर पालिका के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया हैl और सपना कहती है वार्ड की जनता उनका परिवार हैl और परिवार के लोगों ने जो मुझे इज्जत सम्मान दिया है मैं सदैव उनके दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का प्रयास करूंगीl उन्होंने क्षेत्र की जनता का इस जीत पर आभार व्यक्त किया हैl और उन्होंने कहा उनके प्यार और साथ के बगैर यह संभव नहीं थाl दूसरी महिला है गजाला कमाल सुखाताल वार्ड में समाज सेविका हैl जब प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर लोगों के मकान तोड़ने पहुंची थीl उसे समय गजाला कमाल ने अपनी जान की परवाह किए बिना जेसीबी के सामने लेटकर उन्हें के खदेड दिया थाl और हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से कराकर समस्याओं को दूर करने का प्रयास लगातार उनका जारी रहता थाl क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया हैl तीसरे नंबर पर है मनोज शाह जगाती जिन्होंने क्षेत्र की बिजली पानी की समस्याओं को लगातार उठाया और संबंधित विभाग के सामने अकेले ही धरना प्रदर्शन तक कर उसका समाधान कराया वार्ड के लोगों के दुख सुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहे और प्रशासन से लड़ झगड़कर विकास कार्य किए गएl मनोज ने जनता का धन्यवाद और आभार व्यक्त कियाlचौथे नंबर पर हैं भगवत सिंह रावत जो क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर प्रशासन के सामने खड़े रहते थे नारायण नगर क्षेत्र में कूड़े का डंपिंग जॉन जो बनने जा रहा था उसके लिए उन्होंने वार्ड के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन तक किया और उसे वहां नहीं बनने दियाl क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान कराया टावर लगवा कर हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ जुड़कर काम किया l और वार्ड की जनता ने उन्हें दोबारा वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभासद बनाया l भागवत में सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है l बाकी 11 वार्ड में नए सभासद चुनकर आए हैंl चार निवर्तमान सभासद मिलाकर कुल 15 सभासद चुनकर आए हैं l