नैनीताल भवाली भीमताल में भाजपा का सफाया


पूर्व विधायक संजीव के नेतृत्व में कांग्रेस ने परचम लहराया
नैनीतालl सरोवर नगरी, भवाली, भीमताल में कांग्रेस की जीत पूर्व विधायक संजीव आर्य के नेतृत्व में प्रत्याशियों ने दर्ज कर भाजपा की कमर तोड़ दी हैl जो बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत कहती थी आज कुछ शहरों में भाजपा मुक्त शहर हो गए हैंl जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा को जवाब दिया हैl की धर्म की राजनीति नहीं चलेगी विकास और रोजगार पर बात करोl प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए युवा बेरोजगार हैंl महंगाई सातवे आसमान पर भाजपा इस और ध्यान नहीं दे रही है जनता ने परिवर्तन करते हुए कुमाऊं के कई शहरो में कांग्रेस को मजबूत कर मतदान किया हैl