चुनावी अपडेट: पांच वार्डों में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस 1473 वोटो से आगे जीते सभासदों की लिस्ट

oplus_32




नैनीताल सरोवर नगरी में पहले चरण में वार्ड नंबर 1 से लेकर 5 तक

के विजेता सभासद प्रत्याशियों के रिजल्ट आ गए हैं दूसरे चरण की मतगणना करना जारी है l देखें लिस्ट कौन सा प्रत्याशी कितने अंतर से जीता हैl

वार्ड संख्या एक स्टाफ हाउस रमेश प्रसाद
वार्ड संख्या दो शेर का डांडा अंकित चंद्रा
वार्ड संख्या तीन राज भवन काजल आर्या

वार्ड संख्या चार हरी नगर वार्ड शीतल कटियार
वार्ड संख्या पांच स्नो व्यू जितेंद्र कुमार पांडे “जीनु” सभासद चुने गए

दूसरे चरण की मतगणना जारी अगली चुनावी अपडेट थोड़ी देर में