March 15, 2025

निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते मतदान कम हुआ

0
1000228145

सभी 15 वार्डों में वोट डालने गए मतदाता नाम ढूंढते रह गए

मतदाताओं में रोष प्रशासन के सिस्टम को कोसा

कांडपाल परिवारों के लोगों के नाम गायब

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में मतदान तो शांतिपूर्ण ढंग से निपट गयाl और कुल मतदान भी कम हुआ मतदान क्यों कम हुआ यह कारण जानने का अधिकार सबको हैl वह सच यह है शहर में कुल 15 वार्ड है और सभी वाडो में लगभग हजारों की संख्या में लिस्ट में मतदाताओं के नाम नहीं थेl मतदाता जब वोट डालने पहुंचे और नाम लिस्ट में ढूंढने लगे तो जीन मतदाताओं द्वारा लोकसभा विधानसभा मतदान किया गया थाl निकाय चुनाव में उनके लिस्ट में नाम नहीं थेl यह संबंधित विभाग की कमी हैl या किसी पार्टी की साजिश यह जांच का विषय हैl लिस्ट में नाम न होने के चलते मतदाताओं में काफी गुस्सा थाl और शहर में ज्वाला कॉटेज आयारपाटा मल्लीताल में कांडपाल परिवार मैं सभी लोगों के नाम लिस्ट से गायब थेl बी डी पांडे चिकित्सालय की ईएनटी डॉक्टर मोनिका कांडपाल के परिवार का न होने की वजह से वह भी मतदान बूथ से बिना मतदान किया वापस गए इनके अलावा दर्जनों अन्य लोगो के भी नाम होने की वजह से प्रशासन के सिस्टम को कोसते हुए वहां से वापस घर चले गएl जिन कांडपाल परिवार के लोगों ने मतदान नहीं किया उनके नाम

हेम कांडपाल, रमेश कांडपाल, विश्वस्त कांडपाल, प्रशांत कांडपाल, मोक्षा कांडपाल, डॉ मोनिका कांडपाल, अनिरुद्ध प्रशांत कांडपाल, चैतन्य प्रशांत कांडपाल,के अलावा अन्य दर्जनों लोगों के नाम उस लिस्ट में गायब थे l जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त थाl बता दे इसी कारण मतदान में कई फीसदी गिरावट आई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *