निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते मतदान कम हुआ


सभी 15 वार्डों में वोट डालने गए मतदाता नाम ढूंढते रह गए
मतदाताओं में रोष प्रशासन के सिस्टम को कोसा
कांडपाल परिवारों के लोगों के नाम गायब
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में मतदान तो शांतिपूर्ण ढंग से निपट गयाl और कुल मतदान भी कम हुआ मतदान क्यों कम हुआ यह कारण जानने का अधिकार सबको हैl वह सच यह है शहर में कुल 15 वार्ड है और सभी वाडो में लगभग हजारों की संख्या में लिस्ट में मतदाताओं के नाम नहीं थेl मतदाता जब वोट डालने पहुंचे और नाम लिस्ट में ढूंढने लगे तो जीन मतदाताओं द्वारा लोकसभा विधानसभा मतदान किया गया थाl निकाय चुनाव में उनके लिस्ट में नाम नहीं थेl यह संबंधित विभाग की कमी हैl या किसी पार्टी की साजिश यह जांच का विषय हैl लिस्ट में नाम न होने के चलते मतदाताओं में काफी गुस्सा थाl और शहर में ज्वाला कॉटेज आयारपाटा मल्लीताल में कांडपाल परिवार मैं सभी लोगों के नाम लिस्ट से गायब थेl बी डी पांडे चिकित्सालय की ईएनटी डॉक्टर मोनिका कांडपाल के परिवार का न होने की वजह से वह भी मतदान बूथ से बिना मतदान किया वापस गए इनके अलावा दर्जनों अन्य लोगो के भी नाम होने की वजह से प्रशासन के सिस्टम को कोसते हुए वहां से वापस घर चले गएl जिन कांडपाल परिवार के लोगों ने मतदान नहीं किया उनके नाम
हेम कांडपाल, रमेश कांडपाल, विश्वस्त कांडपाल, प्रशांत कांडपाल, मोक्षा कांडपाल, डॉ मोनिका कांडपाल, अनिरुद्ध प्रशांत कांडपाल, चैतन्य प्रशांत कांडपाल,के अलावा अन्य दर्जनों लोगों के नाम उस लिस्ट में गायब थे l जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त थाl बता दे इसी कारण मतदान में कई फीसदी गिरावट आई हैl