March 15, 2025

सभासद प्रत्याशी तारा राणा की बेटी यूरोप से चुनाव लडाने नैनीताल पहुंची

0
1000219187

स्टार प्रचारक की तरह किया प्रचार मतदाताओं से मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं भाजपा सभासद स्नो व्यू वार्ड से भाजपा प्रत्याशी तारा राणा की बेटी अनीता राणा “अनु” यूरोप चेक रिपब्लिक से माँ को चुनाव लड़ने के लिए नैनीताल पहुंचकर प्रचार प्रसार में जुट गई और प्रचार में स्टार प्रचारक की तरह माँ के लिए घर-घर जाकर उन्होंने वोट मांगे और उन्हें समर्थन भी मिल रहा था जिसे देखकर वह गदगद नजर आई उन्होंने बीते रोज मंगलवार को प्रचार समाप्ति तक घर घर जाकर प्रचार किया l अनु ने बताया मां का फोन आया वह चुनाव लड़ रही है तो मुझसे रहा नहीं गयाl उन्होंने कहा आगामी 23 जनवरी को मतदान भी करूंगी और जीत का जश्न मना कर यूरोप चली जाऊंगीl उन्होंने वोट की जनता से निवेदन किया है कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *