निश्चल को मां की ममता लेकर आई दुबई से नैनीताल


सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट के प्रचार की कमान संभाली
किया प्रचार और देंगे वोट
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव की धूम रही प्रचार थम चुका हैl इस चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके बच्चे विदेशो में नौकरी कर रहे हैl सैनिक स्कूल वार्ड की निर्दलीय सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट के पुत्र निश्चल भट्ट दुबई में नौकरी करते हैंl मां चुनाव लड़ रही है तो निश्चल के मन में ममता आना तो लाजिमी थाl मां ने फोन किया बेटा मैं चुनाव लड़ रही हूं तो बेटे निश्चल ने भी छुट्टी लेकर तुरंत नैनीताल पहुंच गएl और मां के प्रचार की कमान संभालते हुए जी जान से जुट गएl उन्होंने मां रमा के साथ घर-घर जाकर प्रचार खत्म होने तक कियाl निश्चल का कहना है मां की ममता यहां लेकर आई हैl और मां की जीत का जश्न बनाकर दुबई वापस चला जाऊंगाl