तल्लीताल बाजार वार्ड से किरन ने पुनः एक बार फिर सभासद बनाने की मतदाताओं से की अपील


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन तल्ली ताल बाजार वार्ड संख्या 15 से पूर्व पालिका सभासद किरन शाह ने अपने समर्थ को के साथ वार्ड के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं के पास पहुंचकर पुनः एक बार फिर अपना आशीर्वाद देने का निवेदन कियाl किरन ने कहा जब वह सभासद थी तो वार्ड के हर क्षेत्र मे विकास कार्य कराए गए थेl और इस बार अगर मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो इस वार्ड को शहर का नंबर वन वार्ड मेरे द्वारा बनाया जाएगाl वार्ड की जो भी समस्याएं होंगी उनका कार्य धरातल पर कराया जाएगाl बता दे उनके पति मनोज लाल शाह फार्मासिस्ट के साथ-साथ वरिष्ठ रंग कर्मी हैl और किसी को भी दुख तकलीफ होती है वह रात दिन कुछ नहीं देखते हैंl घर जाकर लोगों को उपचार करते हैंl उन्होंने मतदाताओं से एक बार फिर पुनः सभासद बनाने की अपील की हैl लोग इस परिवार की शैली देखकर इनका समर्थन दे रहे हैंl