भाजपा सभासद प्रत्याशी साक्षी ने अंतिम दिन प्रचार में झोकी ताकत


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव के अंतिम हरी नगर वार्ड की भाजपा सभासद प्रत्याशी साक्षी ने धोबी घाट नया बाजार मस्जिद क्षेत्र मोटर गैरेज और हरी नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया और वोट मांगे उनके कार्यकर्ता उनके नाम के नारे लगा रहे थेl वह सबसे कह रही थी वार्ड में बदलाव की जरूरत है और अपना कीमती बोर्ड भाजपा प्रत्याशी साक्षी को देखकर प्रदेश सरकार को मजबूत बनाएं और शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की हैl
