निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट ने जन आक्रोश रेली निकालकर



विपक्ष प्रत्याशियों को दिखाई ताकत वीडियो में देखो झलकियां

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं प्रचार के अंतिम दिन नैनीताल क्लब वार्ड से निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट ने वार्ड क्षेत्र में रैली निकालकर विपक्षियों को ताकत दिखाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे उनकी रैली में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भागीदारी करते हुए सपना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाकर क्षेत्र में गूंज रहीl उन्होंने रैली पूरे क्षेत्र में निकालकर नैनीताल क्लब चौराहे तक निकालीl और अंतिम दिन विपक्ष प्रत्याशियों को अपनी ताकत दिखाई सपना हैट्रिक लगाने के लिए तीसरी बार चुनाव में उतरी है l