निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा ने रैली निकालकर विपक्षों को दिखाई ताकत


नैनीतालlसरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं हरी नगर वार्ड से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार जिनका चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा हैl उन्होंने प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को धोबी घाट से रैली निकालकर नया बाजार मोटर गैराज मस्जिद क्षेत्र हरी नगर तक उनके कार्यकर्ताओं ने निकालकर विपक्षियों को अपनी ताकत का एहसास दिलायाl इस दौरान कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में विशाखा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे से क्षेत्र में विशाखा की गूंज रहीl
वीडियो में देखें प्रचार