अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने रैली निकालकर विपक्षियों को दिखाई ताकत


नैनीतालlसरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं प्रचार के आखिरी दिन अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने तल्लीताल गांधी चौक से रैली बाजार धर्मशाला नया बाजार पिछड़े बाजार मॉल रोड बड़ा बाजार होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण में समाप्त की इस दौरान निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी मिश्रा ने विपक्षियों को दिखाया वह भी किसी से काम नहीं फोटो और वीडियो में देखिए रैली की झलकियांl