भाजपा ने सात नंबर क्षेत्र में दिखाया शक्ति प्रदर्शन


कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर दिखाई ताकत

वीडियो में देखिए रैली
नैनीताल। सरोवर नगरी मे नगर पालिका चुनाव मैं प्रचार के आखिरी दिन भाजपा द्वारा सात नंबर क्षेत्र में रैली विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए एक भव्य रेली निकाल कर अपनी ताकत दिखाई गईl
बता दें
बिरला चुंगी से रैली की शुरुआत के बाद तारा हाल रोड, बस्ती,होते हुए हनुमान मंदिर, चुना धारा, होते हुए रालमलीला ग्राउंड, सात नंबर, चार्टन लॉज,अमरालय,पोस्ट ऑफिस होते हुए मोहन को चौराहे होते हुए पंत पार्क में रैली का समापन किया गयाl रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या मैं सम्मिलित होकर रैली को सफल बनाया। और भाजपा की प्रत्याशी जीवंती भट्ट को जिताने की अपील की। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी नगर में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता से अपील की वे आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन दें ताकि नगर में विकास की गति तेज हो सके।