स्नो व्यू वार्ड से भाजपा सभासद प्रत्याशी तारा राणा के लिए


पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांती मेहरा ने मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं प्रचार के अंतिम चरणों में स्नो व्यू वार्ड की भाजपा सभासद प्रत्याशी तारा राणा के समर्थन में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांती मेहरा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड में घर-घर जाकर उनके लिए प्रचार करते हुए वोट मांगेl लोगों का समर्थन देख सभी के चेहरे खिले हुए थेl शांति मतदाताओं से कह रही थी प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो शहर में भी भाजपा को मजबूत बनाने के लिए उनकी प्रत्याशी तारा राणा को भारी वोटो से विजय बनाएं इस दौरान तारा के कार्यकर्ताओं में भी जोश था और वह नारे लगाते हुए तारा के लिए वोट मांग रहे थेl और सभी मतदाताओं से निवेदन कर रहे थे आगामी 23 जनवरी को वार्ड की लोकप्रिय सभासद प्रत्याशी तारा राणा को कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील कर रहे हैंl
