March 15, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल की जनसभा में

0
1000168938
oplus_0
oplus_0

संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा धामी सरकार पर बरसे

oplus_0

बेटी बचाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के नेता ही कर रहे हैं दुराचार

oplus_262144

27 में कांग्रेस की सरकार बनते ही

भाजपा वीआईपी नेताओं के नाम करेंगे उजागर भेजेंगे जेल

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका मे कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने प्रचार के अंतिम क्षणों में विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों पर जनसभा कर उनके हौसले प्रस्त किए हैंl सात नंबर क्षेत्र रामलीला मैदान में कांग्रेसियों की जनसभा में जन सैलाब और महिलाओं की अधिक संख्या दिखने पर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आडे हाथ लिया करन ने कहा प्राधिकरण भयभीत कर रही हैl लोग अपने मकान बनाने को लेकर नक्शे पास करते हैं तो प्राधिकरण की फीस इतनी है जिसका वहन हर आदमी नहीं कर सकताl और लोगों के घर बनाने के बजाय उन्हें यह सरकार उजाड़ रही हैl भाजपा सरकार पूंजीपतियों की बनके रह गई है और बड़े लोगों को ही संरक्षण और व्यापार दिया जा रहा हैl जबकि कांग्रेस उसके विपरीत है क्योंकि वह गरीब लोगों को संरक्षण देती हैl विधानसभा में यू सी सी बिल पास होने पर भी उसे सिरे से खारिज कर दिया हैl और यू सी सी बिल पूरे देश में पास होना चाहिए ना कि स्टेट में पास होना चाहिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर यह गवर्नमेंट प्रचार प्रसार करने में तो मास्टर है लेकिन धरातल पर महिलाओं को सुरक्षा देने में फेल हुई हैl देश में उत्तराखंड मैं महिला उत्पीड़न की कैसे सबसे अधिक हैl अंकिता भंडारी घटना का जख्म ताज है और भाजपा के नेताओं द्वारा यह कृत किया गया हैl यह पूरा प्रदेश भली भांति जानता हैl और वह वीआईपी कौन है जिसका नाम यह सरकार छुपा रही है हमारी सरकार 2027 में बनते ही उस वी आई पी का नाम उजागर करेंगे और उसे सलाखों के पीछे भी भेजेंगे अब देश में विकास का में खनन माफिया भू माफिया पनप रहे हैं हर गधेरे में जेसीबी और पोकलैंड चल रही हैl पेपर लीक मामले में भी भाजपा के नेताओं का ही हाथ रहा हैl यह प्रदेश की जनता भली-भांति जानती हैl करन ने कहा मैं 3 साल से चिंतित था महिलाएं कांग्रेस के साथ कम थी लेकिन अब पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रति महिलाओं की भागीदारी बड़ी हैl मैंने प्रदेश के लगभग अधिक तर शहरों में जाकर निकाय चुनाव मैं सभाएं की है वहां महिलाओं का जनाधार कांग्रेस के प्रति बड़ा है और आगामी 2027 में विधानसभा चुनाव में अबकी बार हम सरकार बनाने जा रहे हैंl और इसकी शुरुआत निकाय चुनाव से हो रही है पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अध्यक्ष और मेयर कांग्रेस के चुनकर आएंगे यह रुझान आने लगे हैंl यह सरकार जातिवाद की सरकार बनकर रह गई हैl पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा पीछे भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में मुख्यमंत्री धामी जनसभा करने पहुंचे थेl दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने महंगाई और रोजगार पर कुछ नहीं बोला था जिसकी आलोचना पूरे शहर में हो रही हैl संजीव ने कहा मुख्यमंत्री धामी लव थूक जिहाद मदरसा मजार और मस्जिद तक ही सीमित होकर रह गई हैंl युवा बेरोजगार है उसकी चिंता बिल्कुल नहीं है और महंगाई चरम पर है l प्राधिकरण द्वारा सात नंबर क्षेत्र में लोगों को परेशान किया जा रहा है उसकी भी आलोचना उनके द्वारा की गई l दोनों नेताओं का कहना था कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल आपके बीच की समाज सेविका हैl अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भी जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहां आप जो विश्वास मुझ पर कर रहे हो मैं सभी को साथ लेकर उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगीl उन्होंने कहा जनता द्वारा जो मुझे प्यार दिया जा रहा हैl वही मेरी ताकत हैl उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहीत सभी नेताओं का आभार जताते हुए आगामी 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैl इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल पूर्व दर्जा राज मंत्री पी सी गोरखा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू गिरीश जोशी मक्खन किशन नेगी मुन्नी तिवारी, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट, रईस भाई, भावना भट्ट, मनोज भट्ट, दिनेश कर्नाटक पप्पू, डीसीएस खेतवाल, राजेंद्र व्यास, त्रिभुवन फर्तीयाल, गिरीश पपने सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *