कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल की जनसभा में



संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा धामी सरकार पर बरसे

बेटी बचाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के नेता ही कर रहे हैं दुराचार

27 में कांग्रेस की सरकार बनते ही
भाजपा वीआईपी नेताओं के नाम करेंगे उजागर भेजेंगे जेल
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका मे कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने प्रचार के अंतिम क्षणों में विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों पर जनसभा कर उनके हौसले प्रस्त किए हैंl सात नंबर क्षेत्र रामलीला मैदान में कांग्रेसियों की जनसभा में जन सैलाब और महिलाओं की अधिक संख्या दिखने पर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आडे हाथ लिया करन ने कहा प्राधिकरण भयभीत कर रही हैl लोग अपने मकान बनाने को लेकर नक्शे पास करते हैं तो प्राधिकरण की फीस इतनी है जिसका वहन हर आदमी नहीं कर सकताl और लोगों के घर बनाने के बजाय उन्हें यह सरकार उजाड़ रही हैl भाजपा सरकार पूंजीपतियों की बनके रह गई है और बड़े लोगों को ही संरक्षण और व्यापार दिया जा रहा हैl जबकि कांग्रेस उसके विपरीत है क्योंकि वह गरीब लोगों को संरक्षण देती हैl विधानसभा में यू सी सी बिल पास होने पर भी उसे सिरे से खारिज कर दिया हैl और यू सी सी बिल पूरे देश में पास होना चाहिए ना कि स्टेट में पास होना चाहिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर यह गवर्नमेंट प्रचार प्रसार करने में तो मास्टर है लेकिन धरातल पर महिलाओं को सुरक्षा देने में फेल हुई हैl देश में उत्तराखंड मैं महिला उत्पीड़न की कैसे सबसे अधिक हैl अंकिता भंडारी घटना का जख्म ताज है और भाजपा के नेताओं द्वारा यह कृत किया गया हैl यह पूरा प्रदेश भली भांति जानता हैl और वह वीआईपी कौन है जिसका नाम यह सरकार छुपा रही है हमारी सरकार 2027 में बनते ही उस वी आई पी का नाम उजागर करेंगे और उसे सलाखों के पीछे भी भेजेंगे अब देश में विकास का में खनन माफिया भू माफिया पनप रहे हैं हर गधेरे में जेसीबी और पोकलैंड चल रही हैl पेपर लीक मामले में भी भाजपा के नेताओं का ही हाथ रहा हैl यह प्रदेश की जनता भली-भांति जानती हैl करन ने कहा मैं 3 साल से चिंतित था महिलाएं कांग्रेस के साथ कम थी लेकिन अब पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रति महिलाओं की भागीदारी बड़ी हैl मैंने प्रदेश के लगभग अधिक तर शहरों में जाकर निकाय चुनाव मैं सभाएं की है वहां महिलाओं का जनाधार कांग्रेस के प्रति बड़ा है और आगामी 2027 में विधानसभा चुनाव में अबकी बार हम सरकार बनाने जा रहे हैंl और इसकी शुरुआत निकाय चुनाव से हो रही है पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अध्यक्ष और मेयर कांग्रेस के चुनकर आएंगे यह रुझान आने लगे हैंl यह सरकार जातिवाद की सरकार बनकर रह गई हैl पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा पीछे भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में मुख्यमंत्री धामी जनसभा करने पहुंचे थेl दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने महंगाई और रोजगार पर कुछ नहीं बोला था जिसकी आलोचना पूरे शहर में हो रही हैl संजीव ने कहा मुख्यमंत्री धामी लव थूक जिहाद मदरसा मजार और मस्जिद तक ही सीमित होकर रह गई हैंl युवा बेरोजगार है उसकी चिंता बिल्कुल नहीं है और महंगाई चरम पर है l प्राधिकरण द्वारा सात नंबर क्षेत्र में लोगों को परेशान किया जा रहा है उसकी भी आलोचना उनके द्वारा की गई l दोनों नेताओं का कहना था कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल आपके बीच की समाज सेविका हैl अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भी जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहां आप जो विश्वास मुझ पर कर रहे हो मैं सभी को साथ लेकर उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगीl उन्होंने कहा जनता द्वारा जो मुझे प्यार दिया जा रहा हैl वही मेरी ताकत हैl उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहीत सभी नेताओं का आभार जताते हुए आगामी 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैl इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल पूर्व दर्जा राज मंत्री पी सी गोरखा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू गिरीश जोशी मक्खन किशन नेगी मुन्नी तिवारी, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट, रईस भाई, भावना भट्ट, मनोज भट्ट, दिनेश कर्नाटक पप्पू, डीसीएस खेतवाल, राजेंद्र व्यास, त्रिभुवन फर्तीयाल, गिरीश पपने सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थेl