गीता उप्रेती ने प्रचार में भी झोकी ताकत

oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में तल्लीताल बाजार वार्ड संख्या 15 से निर्दलीय प्रत्याशी गीता उप्रेती ने प्रचार करते हुए मतदाताओं को चुनाव चिन्ह का पंपलेट देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया अगर वह जीत कर आती हैl तो सभी के साथ मिलकर वार्ड में कार्य किए जाएंगेl हर समस्या का समाधान मिलकर कराया जाएगाl और वार्ड में नए विकास कार्य तराशे जाएंगेl और उन्हें हमला जामा पहनाया जाएगाl वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैंl