निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा ने चुनाव चिन्ह



गैस का चूल्हा बताकर मतदान की अपील की
नैनीतालlसरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं हरी नगर वार्ड से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार नाम मतदाताओं का अपना चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैl वह मतदाताओं का कोई भी घर प्रचार में नहीं छोड़ रही हैl और सभी को अपनी और आकर्षित कर रही हैl विशाखा का कहना है जीत कर आऊंगी तो जितने भी वादे किए हैं सब पूरे होंगेl और सब को साथ लेकर ही कार्य किए जाएंगेl विशाखा और उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैंl