निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शीतल ने मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर वोट की अपील की



नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड संख्या चार से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शीतल कटियार ने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन दिखाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार जोर-शोर से कियाl शीतल कहती है यह वार्ड नहीं परिवार है मेरा सभी के आशीर्वाद से जीत कर आऊंगी तो जमीनी मुद्दों को पहले पूरा कऊंगी और सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगेl वह घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही है और अपने चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर मतदान करने की अपील कर रही हैंl शीतल का कहना है मेरी जीत नहीं वार्ड वालों की जीत होगीl