अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी संध्या बुजुर्ग मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर कर रही है प्रचार प्रसार



कार्यकर्ताओं में है जोश और उमंग कह रहे हैं जीत का लहराएंगे परचम

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां चल रही हैl अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने सुखाताल आवागढ़ क्षेत्र में मतदाताओं के बीच में घर घर जाकर अपने चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील कर रही हैं l और बड़े बुजुर्गों को आदर सम्मान देते हुए आशीर्वाद ले रही हैंl बता दे संध्या शर्मा की लोकप्रियता शहर में दिन पर दिन बढ़ रही हैl और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में ताकत झोंकते हुए अपने विपक्षियों को अपनी ताकत दिखा दी हैl संध्या का कहना है मां नैना देवी के आशीर्वाद से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा परचम लहराएंगे और चुनाव भारी मतों से जीतेंगीl उनके कार्यकर्ता मैं प्रचार के दौरान जोश देखते ही बन रहा हैl और उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर संध्या के नाम के नारे लगाते हुए वोट मांग रहे हैंl और हर क्षेत्र में चुनावी माहौल बना रखा हैl संध्या ने सभी शहर वालों से आगामी 23 जनवरी को उनके चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाने की अपील की हैl