भाजपा को कल मिला था समर्थन आज आया खनड़न

उपसचिव सहित अन्य सदस्यों ने दी जानकारी
नाव मलिक समिति के अध्यक्ष का भाजपा के समर्थन को लेकर
अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने नहीं दिया है समर्थन
वोटर है स्वतंत्र हम किसी भी संगठन के साथ नहीं उपसचिव विजय
नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते दिन रविवार को नाव मालिक समिति के अध्यक्ष द्वारा भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को समर्थन देने की बात का नाव मालिक समिति के पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने खंडन करते हुए सिरे से खारिज कर दिया हैl इस सूचना को गलत तरीके से फैलाने को सब झूठ बताया हैl संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने समर्थन का खंडन करते हुए कहा कि संगठन का अध्यक्ष अकेले इतना बड़ा निर्णय लेने का अधिकार उसके पास नहीं है। उसने पहले पदाधिकारी और सदस्यों के साथ मीटिंग करनी चाहीए थीl जो उनके द्वारा नहीं की गई हैl नव मलिक समिति का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य स्वतंत्र है वह किसी को भी वोट कर सकता हैl लेकिन अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट द्वारा जो यह लेटर पैड में लिखकर समर्थन की बात की गई हैl इसका संज्ञान किसी भी अन्य पदाधिकारी और सदस्यों को नहीं है। सोशल मीडिया मैं खबर चलने के बाद ही जानकारी मिली है जिसका उप सचिव विजय कुमार और सदस्यों ने खंडन किया है । उपसचिव विजय ने वीडियो के माध्यम से जनता को बताया कि भाजपा तो क्या किसी अन्य पार्टी को भी नाव मलिक समिति द्वारा समर्थन नहीं दिया गया हैl अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने संगठन के लेटर पैड का भी दुरुपयोग किया हैl इस बात को लेकर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों में अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट पर रोष व्याप्त है और संगठन जल्दी मीटिंग कर अध्यक्ष के इस्तीफा की मांग करेगाl