नगर पालिका अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के लिए



वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय और उसके समर्थकों ने घर-घर जाकर मांगे वोट
नैनीतालl सरोवर नगरी में चुनावी बेला चल रही हैl पर जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा हैl प्रत्याशी और कार्यकर्ता जोश के साथ प्रचार में जुड़ गए हैंl कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय तारागी उर्फ मुन्ना और उनके सहयोगी उनके साथ राज भवन लॉन्ग व्यू क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के समर्थन में प्रचार करते हुए घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे अपील करते हुए कह रहे थे डॉ सरस्वती खेतवाल शहर की जानी-मानी समाज सेविका है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लगभग 35 साल शहर के लिए समर्पित किए हैं वह नेता नहीं एक समाज सेविका हैl और इस बार शहर का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस समाजसेवी को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील विजय तड़ागी मुन्ना द्वारा लोगों से अपील गई हैl मुन्ना का कहना है लोगों का प्यार और समर्थन उनको मिल रहा हैl और इस चुनाव में वह एक रिकॉर्ड बनाकर जीत दर्ज करने जा रही हैं l शहर की जनता उनको मजबूत कर पालिका भेजेगी और शहर एक नए स्वरूप में दिखेगा और विकास ही विकास नजर आएगाl इस मौके पर प्रचार के दौरान गोविंद, दीपक सिंह, प्रदीप भट्ट, हरीश मेहरा, अधिराज सिंह, संजू आर्य, सहित अन्य कार्यकर्ताओ जनसंपर्क कर वोट मांगेl