संध्या ने ई रिक्शा पर बैठकर किया प्रचार प्रसार



कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव चिन्ह घंटी बजाते हुए पहुंची घर-घर मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में निकल चुनाव को लेकर निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार ई-रिक्शा में बैठकर शुरुआत की उसके बाद राज भवन शेरवुड कॉलेज क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर आगामी 23 जनवरी को मतदान के दिन अपना चुनाव चिन्ह घंटी पर माहौल लगाने की अपील कीl संध्या शर्मा के चुनाव प्रचार में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने नई लगाते हुए संध्या तुम संघर्ष करो से समां बांध दियाl और चुनावी माहौल गर्म कर दियाl उनके समर्थक घंटी बजाते हुए प्रचार कर रहे थेl और सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थेl उन्होंने कहा अब शहर के लोगों की कोई भी परेशानी है तो वह संध्या की परेशानी हैl और हर परेशानी का समाधान मिलकर करने का आश्वासन दिया l उनका स्पष्ट कहना है जो 25 सालों में राजनीतिक पार्टी नहीं कर पाई शहर का विकास इस बार अगर आपने आशीर्वाद देकर भेजाl तो शहर में बदलाव और विकास की गंगा बहेगीl उन्होंने कहा चुनाव का माहौल मेरे पक्ष में बन रहा है और सभी मतदाताओं से घंटी पर मोहर लगाने की अपील की हैl
