भाजपा प्रत्याशी साक्षी के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत



विधायक सरिता ने वार्ड में प्रचार कर मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं हरी नगर वार्ड संख्या 4 भाजपा की सभासद प्रत्याशी साक्षी दीक्षा ने अपना चुनाव प्रचार घर-घर में जाकर तेज कर दिया हैl मतदान की तिथि जितने नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की टेंशन भी उतनी बढ़ रही हैl दीक्षा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना भाग्य आजमा रही हैl और वह सभी मतदाताओं को बता रही हैं भाजपा प्रत्याशी सभासद बन पालिका में जाती हैl तो विकास ही विकास होगा क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार हैl बीते रोज पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और विधायक सरिता आर्या सहित भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट और कार्यकर्ताओं ने वार्ड में उनके लिए प्रचार प्रसार कर वोट मांगे थेl