कर्मठ योग सपना जनता से कर रही है अपने पक्ष में मतदान की अपील


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव निर्दलीय निवर्तमान सभासद प्रत्याशी सपना सपना बिष्ट ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैl लगातार दो बार से सभासद और इस वर्ष हैट्रिक लगाने के लिए उतरी सपना अगर जीतती है तो नैनीताल के इतिहास मैं उनका नाम दर्ज हो जाएगा और पहली ऐसी सभासद होगी जो लगातार तीसरी बार जिन्हें जनता जीत कर भेजेगी वह अपने वार्ड की सबसे लोकप्रिय महिला सभासद हैl जिनकी ईमानदारी की छवि पूरे शहर में हैl कोमल स्वभाव की सपना हर किसी के सुख-दुख में हमेशा साथ रहती हैंl उनके पति कुंदन बिष्ट भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी हैl सपना और उनके पति कुंदन सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़कर का हिस्सा लेते हैl वह वार्ड की जनता से अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाने का निवेदन कर रही हैl