March 14, 2025

वार्ड में है बदलाव की बयार इस बार उड़ेगा वायुयान

0
1000184701

महक का प्रचार प्रसार हुआ तेज समर्थन देख गदगद है कार्यकर्ता

नैनीतालl सरोवर नगरी में निकाय चुनाव मैं सुखताल वार्ड नंबर 7 की निर्दलीय सभासद प्रत्याशी महक बक्श ने अपना चुनाव मैं जनसंपर्क तेज कर दिया है महक और उसके कार्यकर्ताओ ने रॉयल होटल आउट हाउस सुखताल क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में वोट मांगेl महक का कहना है उन्हें लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा हैl और वार्ड में बदलाव की बयार हैl और इस बार वायुयान का उड़ना तय हैl उन्होंने लोगों से चुनाव वायुयान में मोहर लगाने की अपील की हैl इस दौरान उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार करते हुए महक के लिए वोट मांग रहे हैं l और समर्थन देखकर सभी कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *