September 5, 2025
1
2 3 4

ईद मिलादुन्नबी कमेटी के द्वारा

0
1001679513
13 14 15
8 9 10 12
as

बाद नमाजे ईशा को जामा मस्जिद मे मिलाद शरीफ का हुआ एहतमाम

नैनीताल। सरोवर नगरी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के द्वारा जुमेरात वीरवार रात्रि बाद नमाजे ईशा को जामा मस्जिद मल्लीताल में मिलाद शरीफ का एहतमाम किया गया। जिसमें हुज़ूर की शान में बच्चों और बढ़ों लोगों ने नात शरीफ का नज़राना पेश किया जो देर रात तक सम्पन्न हुआ जिसमें हल्द्वानी से मुफ्ती साहब ने हुज़ूर की शान में बयान पेश किए। इस मौके पर सदर अध्यक्ष फिरोज़ खान ,नायब सदर मो० फईम महासचिव मो० खालिद ,सचिव आशु बक्स ,कोषाध्यक्ष परवेज़ के अलावा शाहिद अली वारसी , समीर अली ,नाजिम बक्स ,अब्दुल वासिद, मो ०अलीम,सरफराज सैय्यद काशिफ जाफरी ,अलीम खान शाहनवाज, शान अहमद इकबाल, क़ासिम मो० ताहिर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

5 6 7 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *