September 5, 2025
1
2 3 4

मां नंदा देवी मेले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मेले में सौहार्द खराब करने की कोशिश की

0
1001679216
13 14 15
8 9 10 12
as

मौके पर पहुंच कर चार लोगों को पुलिस पकड़ ले गई कोतवाली

कार्यवाही जारी

नैनीताल। सरोवर नगरी में मां नैना देवी महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है लेकिन आज बुधवार को लगभग रात्रि 9:00 बजे के समय कुछ अराजकतत्वों ने बिना टिकट लिए झूला झूलने को लेकर झूला कर्मचारियों से मारपीट की वह तो गनीमत रही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हुड़दंग मचाने वाले इन चार युवकों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। बता दे कुछ अराजकतत्व द्वारा आज मेले का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। झूला झूलने को लेकर नगर पालिका द्वारा न्यूनतम राशि तय की गई है। जिससे मेले में आने वाला हर व्यक्ति टिकट लेकर झूला झूल सके इसके बावजूद भी कुछ लोग दबंगई दिखाते हुए झूला संचालन कर रहे कर्मचारियों से मारपीट कर रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त सशक्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे मेले का सौहार्द ना बिगड़े वीडियो में देखें इन अराजतत्वो युवकों को पड़कर पुलिस कोतवाली ले जा रही है। मेरे द्वारा कोतवाल हेमचंद पंत से फोन पर बात हुई और उन्होंने बताया झूला संचालन कर रहे स्वामी द्वारा तहरीर दी जा रही है। आगे की कार्रवाई उसके बाद होगी।

5 6 7 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *