अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों ने लगाए पौधे



नैनीताल। सरोवर नगरी में हरेला पर्व को लेकर अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ली.
नैनीताल द्वारा
अयार पाटा वार्ड क्षेत्र में सभासद मनोज शाह जगाती के नेतृत्व में देवदार/पांगर/बाँज के
“एक पेड़ माँ के नाम” पर भारी बरसात में पेड़ लगाए गए। और लोगों से भी अपील की अपने क्षेत्र में इस वर्षा ऋतु के मौसम में एक पेड़ अवश्य लगाए। इस मौके पर अयार पाटा सभासद मनोज साह जगाती,
बैंक मैनेजर रोमित साह, ललित उप्रेती, आँचल सुंदरियाल,मनाली चोहान, मनोज मिश्रा,पंकज
जय जननी भारत के सदस्य प्रियांश मौजूद रहे।