आयापाटा वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्वच्छता अभियान अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के नेतृत्व में चलाया गया





नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को वार्ड आयरपाटा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देशन पर 14 जुलाई 2025 से शुरू किए गए विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर के सभी वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बरसात होने के बावजूद भी सफाई अभियान जारी रहा। बता दें सफाई अभियान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल सभासद मनोज शाह जगाती और रोहितास शर्मा अधिशासी अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में आज सोमवार 21 जुलाई को वार्ड संख्या 08 आयरपाटा में स्वच्छता अभियान अभियान में स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका कर्मियों एवं वार्डवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। सफाई अभियान
मुख्य सड़कों, गलियों एवं बाजार क्षेत्रों की साफ-सफाईनालियों की गहराई से सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करना
झाड़ियों की कटाई, कूड़ा उठान एवं सुरक्षित कचरा निष्पादन
नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार करना है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा
नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्यप्रद बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमारा उद्देश्य केवल सफाई कराना नहीं, बल्कि नागरिकों में अनुशासन और जागरूकता भी विकसित करना है।” मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनीत कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि वे कचरा केवल निर्धारित डस्टबिन या पालिका के कूड़ा संग्रहण वाहनों में ही डालें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गंदगी फैलाने वालों पर पालिका द्वारा जुर्माना एवं चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यह विशेष अभियान न केवल नगर की स्वच्छता को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि जनमानस को जागरूक कर ‘स्वच्छता को संस्कार’ बनाने की पहल भी है। इस मौके पर सुनीत कुमार – मुख्य सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान – सेनेटरी इंस्पेक्टर
हरीसागर – सफाई पर्यवेक्षक विनोद – उप राजस्व निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।