लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक अमृत कुमार को

संगीत शिल्पी की मानद उपाधि से नवाजा गया

नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी और लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल के संगीत शिक्षक अमृत कुमार को अनवरत संगीत की सेवा सृजनात्मक कार्यों से संगीत जगत को नवीन दिशा देने पर ‘पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउन्डेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र, आगरा द्वारा 75वां गुरुजन सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में ‘संगीत शिल्पी’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। 20 जुलाई, 2025 रविवार को ग्रान्ड होटल आगरा कैन्ट, आगरा, में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित देश भर के नामी गिरामी संगीत साधकों एवं कलाकारों जिनके द्वारा संगती साहित्य, शिक्षा, समाज, जनसंचार, नृत्य एवं वाणी के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया गया। उन्हीं के बीच अमृत कुमार को संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए आगरा के सुप्रसिद्ध और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक के हाथों यह पुरस्कार दिया गया। ज्ञातव्य हो कि अमृत कुमार लखनऊ घराने की दोनों शैलियों राजखानी वाद्य एवं सितार वादन के सिद्ध हस्त कलाकार है। जिन्होंने 35 वर्षों तक अपने पिता स्व० सुरेश कुमार जी से सितार की शिक्षा प्राप्त की, बी०ए० विसारद, निपुण एवं एम० ए० तक शिक्षा के बाद अभी तक 150 से अधिक मंचों पर सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं और विगत 20 वर्षों से अनेक संगीत कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी आप बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल, हिमालय माध्यमिक विद्यालय, हल्द्वानी, द एक्सपोर्ट अकैडमी रुद्रपुर में सेवा देने के साथ-साथ वर्तमान में लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल में संगीत विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। अमृत कुमार की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य/निदेशक श्री एस०एस०नेगी ने उन्हें बधाई दी और उनके द्वारा संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर उनकी सराहना की। साथ ही विद्यालय के प्रवन्धक वर्ग, शिक्षक वर्ग, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भी अमृत कुमार की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।