July 22, 2025
ll

हरेला पर्व पर लेक सिटी वेलफेयर द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

0
1001482984
a1
c
d
b1
f
as

asd

जस्टिस पंकज पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में लेक सिटी वेलफेयर क्लब के दो दिवसीय हरेला महोत्सव बीते रोज रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। बता दें दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने जस्टिस पंकज पुरोहित को तिलक लगाकर हरेला पूजा। इस दौरान जस्टिस पुरोहित ने कहा कि हरेला हरियाली का प्रतीक है। भारत की सभ्यता और संस्कृति में देव भूमि उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने संस्कृति और संरक्षण का जो बीड़ा उठाया है, उसे हरेला महोत्सव पूरा करेगा। तथा अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा। इस मौके पर अध्यक्ष आभा शाह, गीता शाह, प्रगति जैन, रमा भट्ट, विनीत पांडे, प्रेमा अधिकारी, रानी शाह, जीवंती भट्ट, हेमा भट्ट, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधला कोठी, ज्योति ढोंडियाल, रमा तिवारी, डॉक्टर पल्लवी, अमित शाह, तारा चौधरी, कंचन जोशी, सविता फुलेरा, दया कुंवर, तन्नू सिंह, सीमा सेठ, सरस्वती चिराला, जया वर्मा, भावना शाह, वंदना जोशी, मानसी गर्ग, खष्टी बिष्ट, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *