July 22, 2025
ll

एस 3 ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

0
1001478121
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

संस्था के सदस्यों द्वारा अब तक लगभग 3255 से अधिक पौधे लगाए

नैनीताल। सरोवर नगरी में प्रातः 10:00 बजे टिफिन टॉप क्षेत्र में एस 3 ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। बता दे हरेला पर्व पर इस वर्ष ग्रीन आर्मी द्वारा टिफिन टॉप में इस साल का पहला वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा बाज़ , पांगड़, के 20 वृक्ष लगाए गये। संस्था के सदस्य गोविंद प्रसाद ने बताया हमारी संस्था के लोगों द्वारा आज तक करीब 3255 से उपर पेड़ लगाये जा चुके हैं। आप लोगो से निवेदन है कि इस बरसात ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाये और हो सके तो इस मुहिम में हमारा साथ दें । और जो लोग हमे पेड़ देना चाहते है वो हमसे संपर्क कर सकते है ।
आज के अभियान के लिए दरबान सिंह गेड़ा द्वारा हमारी टीम को 150 पेड़ दिये गये जिसके लिये पूरी टीम की तरफ से उनको आभार व्यक्त किया गया। हमारे शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता जिनके द्वारा हमारी टीम को इस बरसात में पेड़ लगाने के लिए सामग्री उपलब्ध करायी गई। जिसमे कुदाली, गेटी , खुरपी, रेक और ग्लव्स दिए गए .हमारी पूरी टीम उनका दिल से धन्यवाद करती है। इस मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में गोविंद प्रसाद,
तनुज आर्य, सुरेश चंद्रा,
शूरवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार, नमित कुमार, औली और कियारा द्वारा पौधे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *