शिल्पकारों की बैठक में उठी आवाज

आरक्षित पदों को भरे
ताकि आरक्षित वर्ग की बेरोजगारों के साथ कोई अन्याय न हो अध्यक्ष: डॉक्टर रमेश चंद्रा

नैनीताल सरोवर नगरी में अंबेडकर भवन मे शिल्पकार सभा नैनीताल की मासिक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता शिल्पकार सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें सभा के सदस्यता अभियान को बढ़ाने, सभा द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई। आज सभा में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सभा को प्रिंट मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखंड सरकार पूर्व सैनिक कल्याण निगम के द्वारा भर्ती किए गए 20000 कर्मचारियों को नियमित करने जा रही है जिसमें पूर्व सैनिक कल्याण निगम ने पूर्व जो 20000 कर्मियों की भर्ती की है उन भर्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किया गया है यदि प्रदेश सरकार उन सभी कर्मचारियों को नियमित करती है तो आरक्षण नियमावली का उल्लंघन होगा । अतः सभा सरकार मांग करती है कि इन 20000 कर्मचारियों को नियमित करने से पूर्व रोस्टर / आरक्षण का संज्ञान लें । और आरक्षित पदों को भरे ताकि आरक्षित वर्ग की बेरोजगारों के साथ कोई अन्याय न हो ।सभा न्याय विभाग से भी अपील करती है उक्त 20000 कर्मचारी के नियमितीकरण करने से पूर्व आरक्षण नियमावली का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु सरकार को निर्देशित करें ताकि आरक्षित वर्ग के साथ कोई अन्याय न हो पाए। सभा की बैठक में हाल ही में शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर गीता के श्लोक सुने जाने के आदेश पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यह संविधान के अनुच्छेद 28(1 )का उल्लंघन है संविधान के अनुच्छेद 28( 1) में कहा गया है कि राज्य द्वारा पूर्णत: पोषित किसी भी शैक्षणिक संस्थान में कोई धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती है। आज शिक्षा विभाग गीता का पाठ प्रार्थना स्थल में सुनाई जाने का आदेश पारित किया है कल को अन्य संप्रदाय के लोग भी अपने धार्मिक पुस्तकों को विद्यालय में पढ़ने के लिए मांग कर सकते हैं क्योंकि विद्यालय में सभी संप्रदाय के छात्र हैं अध्ययन करते हैं इसलिए सभा मांग करती है कि इस आदेश को वापस ले। शिल्पकार सभा पुरजोर मांग करती है की विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को संविधान को पढ़ाया जाए जिससे छात्रों को भारत के संविधान की जानकारी हो और वे कल एक आदर्श नागरिक बन सके तथा अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भली भांति समझ सके आज बैठक में रमेश चंद्रा, राजेश लाल, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, इंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार,संजय कुमार, गिरीश चंद्र आर्य, सुरेश चंद्र व आदि अन्य लोगों ने बैठक में अपने अपने विचार रखे। सभा में संचालन महामंत्री राजेश लाल द्वारा किया गया।