July 22, 2025
ll

हरेला पर्व पर छावनी परिषद क्षेत्र में

0
1001477983
a1
c
d
b1
f
as

asd

भारत विकास परिषद के पदाधिकारी और सदस्यों ने लगाए पौधे

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के छावनी परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एसके पपने के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि यशपाल रावत द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें देवदार, धिंघास के 112 वृक्ष लगाए गए साथ ही पिछले वर्ष लगाए गए पौधों का रोपण भी किया गया। और लोगों से अपील की हरेला पर्व के अवसर पर सभी लोग कम से कम एक पौधा अपने क्षेत्र में जरूर लगाए। और वृक्षारोपण का सही तरीका वह वृक्ष का मानव जीवन में महत्व समझाया गया। इस मौके पर भगवती बेस्ट ममता रावत मीनू बुधलाकोठी, अनीता शाह, तुलसी बिष्ट, रश्मि शर्मा, इंदिरा बिष्ट, मनोज तिवारी, डीसी सिंह खेतवाल, विजय आर्य, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *