बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 118 वे जन्मदिन दिवस पर

कर्मचारियों और शिक्षकों ने केक काटकर मनाया


नैनीताल। सरोवर नगरी में डीएसबी परिसर के बैंक ऑफ बड़ौदा मै आज बैंक का 118 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काट कर बधाई दी गई। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो नीता बोरा , डी एस डब्लू प्रो संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी , बी ओ बी के राकेश लाल ,ऋषभ ,धनंजय कुमार ,नंदाबल्लभ पालीवाल ने केक काट कर बधाई दी। और कार्यक्रम में माधुरेंद्र कुमार , डॉ गगन होती ,डॉ निधि वर्मा ,डॉ अमित मेलकानी , रवि , डॉ भूमिका ,डॉ पंकज सिंह , डॉ नवीन पांडे ,प्रकाश पाठक ,बृजेश जोशी ,मोहन बिष्ट ,मनीष पांडे , गोपाल बिष्ट ,राजन लाल ,रितेश संतोष , राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।