आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति सूखाताल द्वारा

सुंदरकांड,हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की गयी
रामलीला को लेकर अभ्यास भी शुरू



नैनीताल। सरोवर नगरी में आदर्श रामलीला एवम् जन कल्याण समिति सूखाताल द्वारा आज सभी रामभक्तों द्वारा सुंदरकांड,हनुमान चालीसा का पाठ करके आरती की गयी तथा उसके पश्चात आज शनिवार से ही रामलीला के अभ्यास का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, महासचिव रितेश साहज, उपाध्यक्ष हेम लता पांडे, सावित्री सनवाल,सूखताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल,समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत,प्रेमा साह,लता मेहरा, गीता रावत,भूमिका पंत,मुकेश धस्माना,सरोज बिष्ट,हेमा साह, हंसा पंत, पूनम बिष्ट,नीलू भट्ट,कमला सजवान, समीर अली, करण ललित साह,उमा साह, विनीता साह,गीता भट्ट, बीना पांडे,मधु तिवारी, बिमला कांडपाल,संगीता प्रकाश, बीना कांडपाल,किरण वशिष्ठ, राखी एवं समिति के सभी सदस्य, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।