July 23, 2025
ll

तेज आवाज में म्यूजिक सुनना और काली फिल्म चढाकर कार चलना

0
1001471154
a1
c
d
b1
f
as

asd

पर्यटकों को पड़ा भारी फिल्म उतारी किया चालान

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटक को कार में काली फि ल्म लगाकर डीजे बजाकर डांठ पर कार पार्क करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पर्यटक की कार से काली फि ल्म हटाकर चालानी कार्रवाई की है।
बता दें कि शुक्रवार को तल्लीताल स्थित गांधी चौक पर आरजे 14 यूपी 2016 कार आकर रुकी। कार में तेज आवाज में गाने बजने लगे तो लोगों ने कार में सवार पर्यटकों को टोका लेकिन पर्यटकों ने और तेज आवाज में गाने बजा दिए। इस दौरान गीत की तेज आवाज सुनकर एसआई सतीश उपाध्याय व कांस्टेबल अमित गहलोत भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पर्यटक से आवाज कम कराने की बात कही साथ ही काली फि़ल्म निकालने की भी बात कही, जिस पर पर्यटक आनाकानी दिखाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कार के शीशे से काली पन्नी उखाड़ दी। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि कार के शीशे से काली फिल्म निकालकर जयपुर राजस्थान निवासी ओमप्रकाश के खिलाफ एमवी एकट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। और हिदायत देकर छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *