सूखाताल वार्ड सभासद गज़ाला कमाल ने

सूखा ताल वार्ड में सुलभ शौचालय का किया औचक निरीक्षण

नैनीताल सरोवर नगरी के सूखाताल वार्ड में स्वच्छता और जनसुविधा की स्थिति का जायज़ा लेने हेतु वार्ड की सभासद गज़ाला कमाल द्वारा बीते रोज बुधवार को क्षेत्र में स्थित सुलभ शौचालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शौचालय परिसर में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे नागरिकों को विशेषकर शाम और रात्रि के समय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में गजाला कमाल ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक शौचालयों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित सुविधा प्रदान करना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।
इसके अतिरिक्त, सभासद ने यह भी संज्ञान में लिया कि शौचालय निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया जाता है, जिससे आमजन को असुविधा हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शौचालय संचालन का समय पुनः निर्धारित कर उसे जनता के अनुकूल बनाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि शौचालय पूरे निर्धारित समय तक खुला रहे।
सभासद गज़ाला कमाल ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और जनसुविधाओं में सुधार हेतु नगर निगम से सतत संवाद बनाए रखा जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी विक्रम रावत मौजूद थे।