उच्च न्यायालय बार के अधिवक्ताओं ने हरेला पर्व पर लगाए पौधे








नैनीताल। सरोवर नगरी के उच्च न्यायालय में हरेले पर्व के शुभ अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अलग-अलग क्षेत्र में जाकर वृक्षारोपण किया गया। और उसके देखभाल का संकल्प लिया इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल, बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, जगदीश सिंह बिष्ट जी, तरुण टाकुली जी, राजेश शर्मा, अविदित, कुंदन, अनिल मेर, हेम चंद्र जोशी, नवीन जोशी, भुवनेश जोशी, मधु नेगी सामंत, सुखवानी, मीना बिष्ट पंचोलिया, ज्ञानमती रमेश, नितिन, आशीष, मोहित, दयाल, ने पौधे लगाए।