सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने

हरेला पर्व की सभी को दी बधाई कहां
“रया, जागि रया, यो दिन बार भेटने रया!”


नैनीताल। सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने सभी प्रदेश और देशवासियों को “हरेला बधाई देते हुए कहा हरेला बधाई रया, जागि रया, यो दिन बार भेटने रया!” एक पारंपरिक उत्तराखंडी शुभकामना है जो हरेला पर्व के अवसर पर दी जाती है, जिसका अर्थ है – “आप जिएं, आप जागते रहें, यह दिन आपको बार-बार मिले!”। यह शुभकामना फसल की समृद्धि, खुशहाली और दीर्घायु की कामना करती है, जो हरेला पर्व का मुख्य संदेश है।